मुजफ्फर नगर, सितम्बर 21 -- खतौली। तीन दिन पूर्व खांजापुर के जंगल में पलडी मार्ग स्थित एक गन्ने के खेत में मिला नवजात शिशु प्रकरण में पुलिस ने अज्ञात में रिपोर्ट दर्ज कराई है। नवजात शिशु को खेत में फेंकने वाले आरोपियों की तलाश को पुलिस ने टीम लगा दी है। हालांकि शिशु को सीएब्लूसी को सौंप दिया गया है। कोतवाली क्षेत्र के लाडपुर चौकी इंचार्ज सूर्य प्रताप सिंह ने बताया कि गत 17 सितम्बर को पलडी के रास्ते पर गन्ने के खेत में नवजात शिशु के पड़ा होने की सूचना दी गई। सूचना पर पीवीआर 2219 पर तैनात दरोगा ने मौके पर पहुंच कर शिशु को उठाकर उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर गंभीर हालत के चलते शिशु को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। उपचार के बाद बच्चे को सीडब्लूसी को सौप दिया गया है।पुलिस का मानना है कि शिशु को मारने के उददेश्य या...