अंबेडकर नगर, अगस्त 8 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। मौके पर स्तनपान सप्ताह मनाया जा रहा है। इसमें स्वास्थ्य विभाग जागरूकता अभियान चला रहा है। अभियान में कई विभाग सहयोग कर रहे हैं। इसमें न्याय विभाग के कर्मी भी शामिल है। जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रीता कौशिक की पहल पर जिला चिकित्सालय में शिविर का आयोजन हुआ, जिसमें विधिक साक्षरता के साथ स्तनपान के प्रति जागरूक किया गया। शिविर में अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भारतेन्दु प्रकाश गुप्त, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ पीएन यादव, डॉ हर्षित गुप्त, डॉ ए रस्तोगी, राजेश तिवारी, शरद पाण्डेय ने स्तनपान का महत्व बताया। सीएमएस ने कहा कि नवजात के लिए माता का दूध अमृत के समान होता है। स्तनपान करने वालों को पूरे जीवन में कई रोग नहीं होते हैं। अपर जिला जज भारतेन्दु प्रकाश गुप्त ने क...