मुजफ्फरपुर, अगस्त 17 -- मोतीपुर। थाना क्षेत्र के झींगहा चौक स्थित नर्सिंग होम में प्रसव के बाद नवजात की मौत मामले में मोतीपुर थाने के पहाड़चक निवासी अनिल मंडल ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें नर्सिंग होम के संचालक झींगहा निवासी शशिभूषण कुशवाहा, सर्जन डॉक्टर प्रकाश कुमार, डॉक्टर सुधीर कुमार और नर्स सीमा कुमारी को आरोपित किया है। दोनो डॉक्टर और नर्स मुजफ्फरपुर के अहियापुर निवासी बताये जा रहे हैं। अनिल मंडल ने बताया कि बहन कविता को प्रसव पीड़ा होने पर नर्सिंग होम में भर्ती कराया। संचालक ने पचास हजार रुपया जमा कराया। ऑपरेशन के बाद बच्चा हुआ। उन्होंने चिकित्सकों पर जान-बूझकर नवजात को मारने का आरोप लगाया है। थानेदार राजन कुमार पांडेय ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...