जामताड़ा, सितम्बर 13 -- जामताड़ा। भाजपा जिलाध्यक्ष सुमित शरण ने नारायणपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुई नवजात की मौत को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि विगत 31 अगस्त की रात नारायणपुर प्रखंड के इरकिया निवासी लालमोहन महजो ने अपनी पत्नी का प्रसव कराने के लिए सीएचसी नारायणपुर में भर्ती कराया था। जिलाध्यक्ष के अनुसार प्रसव के दौरान डॉक्टर मौजूद नहीं थे और नर्स की देखरेख में प्रसव कराया गया। जन्म के बाद बच्चे का वजन तीन किलो से अधिक था और परिजनों को यह नहीं बताया गया कि बच्चा अस्वस्थ है या उसे किसी बड़े अस्पताल में इलाज की आवश्यकता है। उल्टे बच्चे के पिता से पत्नी के लिए खाने-पीने का सामान लाने को कहा गया। इसी बीच अचानक बच्चे की तबीयत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। उन्होंने आरोप लगाया कि समय पर एंबुलेंस उपलब्ध नहीं कराई गई और डॉक्टर ...