मेरठ, नवम्बर 28 -- नौचंदी क्षेत्र में गुरुद्वारा के पास स्थित अस्पताल में मंगलवार को इलाज के दौरान नवजात की मौत के बाद परिजन भड़क उठे। अतराड़ा निवासी अमरीश शर्मा ने नवजात बेटे को 24 नवंबर को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया था। परिजनों का आरोप है भर्ती के समय अस्पताल प्रबंधन ने बच्चे का पूरा इलाज 70 हजार रुपये में करने का आश्वासन दिया था। परिजनों ने 50 हजार रुपये जमा करा दिए थे। परिजनों का कहना है चार दिन तक बच्चे की हालत में सुधार नहीं हुआ और उसकी मौत हो गई। आरोप है कि मौत की जानकारी अस्पताल प्रशासन ने देर से दी और परिजनों पर शेष राशि जमा करने का दबाव बनाया। इस पर आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा कर दिया। स्थानीय लोग भी जमा हो गए, स्थिति तनावपूर्ण बन गई। विवाद बढ़ता देख अस्पताल प्रबंधन ने परिजनों को जमा धनराशि में से 25...