बरेली, फरवरी 15 -- करेली पीएचसी पर शुक्रवार को जमकर हंगामा हुआ। एक दिन पहले जन्मे शिशु की मौत के बाद नाराज परिजन पीएचसी पहुंच गए। वहां स्टाफ पर प्रसव के दौरान लापरवाही करने और दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घरवालों को समझाकर शांत कराया। मामले में किसी पक्ष ने तहरीर नहीं दी है। क्यारा के अंतर्गत आने वाली करेली पीएचसी पर दीपक की पत्नी काजल ने बीते गुरुवार को बेटे को जन्म दिया था। यह काजल का पहला बच्चा था। शाम को जच्चा-बच्चा को डिस्चार्ज कर दिया गया। सुबह परिजन नवजात को लेकर पीएचसी पहुंचे तो स्टाफ ने जांच कर बताया कि उसकी मौत हो चुकी है। परिजन वहां से चले गए। थोड़ी देर बाद वापस आए और स्टाफ पर भड़क गए। आरोप लगाया कि स्टाफ ने प्रसव के समय लापरवाही बरती थी। उनको शिशु देते समय पूरी सावधानी नहीं दिखाई थी। इतन...