भागलपुर, मई 12 -- नवगछिया। रेल मंत्रालय ने न्यू जलपाईगुड़ी से अयोध्या कैंट के लिए ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। ट्रेन हाजीपुर व गोरखपुर के रास्ते अयोध्या तक जाएगी। नवगछिया रेलवे सलाहकार सदस्य मुकेश राणा ने रेल मंत्रालय का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि न्यू जलपाईगुड़ी -अयोध्या कैंट ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन का ठहराव नवगछिया स्टेशन पर भी होगा। इस ट्रेन के परिचालन से एक तरफ अयोध्या गोरखपुर और दूसरी तरफ सिलीगुड़ी जाना काफी आसान होगा। इस ट्रेन की सभी बोगी जनरल होगी, जिससे यात्रियों को काफी फायदा होगा। ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन 18 मई से 29 जून तक प्रत्येक रविवार को न्यू जलपाईगुड़ी से 13.40 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन नवगछिया 19.02 आएगी और अगले दिन सुबह अयोध्या कैंट 09.30 बजे पहुंचेगी। वहीं अयोध्या कैंट से 19 मई से 30 जून तक प्रत...