भागलपुर, नवम्बर 29 -- नवगछिया। निज संवाददाता। सोनपुर डिविजन के डीआरएम अमित शरण ने शुक्रवार को नवगछिया स्टेशन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में डीआरएम प्लेटफॉर्म नंबर एक सहित पैनल रूम डीआरएम कैंप कार्यालय और दक्षिणी छोर में अमृत भारत स्टेशन के तहत निर्माणाधीन नये बिल्डिंग का निरीक्षण किया। स्टेशन पर स्थानीय समाजिक कार्यकर्ता मुकेश राणा, कपिलदेव मंडल मो. मोहिउद्दीन सहित अन्य ने डीआरएम के समक्ष नवगछिया अमृत स्टेशन के तहत होने वाले विकास कार्य के लेटलतीफ और पूर्वी ढाला के बंद होने के स्थानीय लोगों को होने वाली परेशानी के निदान के लिए एक अंडरपास निर्माण की मांग को रखा, जिसपर डीआरएम ने बताया कि नवगछिया स्टेशन बहुत जल्द बेहतर स्टेशन के रूप में दिखेगा। स्थानीय लोगों की समस्या को देखते हुए जल्द ही अंडरपास निर्माण के संभावनाओं के लिए सर्वेक्षण...