भागलपुर, जुलाई 8 -- नवगछिया, निज संवाददाता। नवगछिया आदर्श थाना क्षेत्र के तेतरी पकड़ा दौनिया टोला के पीछे बजरंगवली मंदिर के पास सोमवार की रात अपराधियों ने साजन कुमार नामक युवक की हत्या कर दी। अपराधियों ने युवक के सीने और पेट में गोली मारी। गंभीर रूप से घायल युवक को लेकर परिजन नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी। पिता सुभाष राय का कहना है कि स्मैक के धंधा करने वाले लोगों ने उनके बेटे की हत्या की है। हत्या का कारण स्मैक खरीद-बिक्री का विवाद बताया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल में इलाके के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। मृतक के पिता सुभाष राय ने बताया कि स्मैक की खरीद-बिक्री के क्रम में उसके बेटे के दोस्तों ने ही मेरे बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की सूचना पर नवगछिया थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर रवि शंकर क...