भागलपुर, जून 29 -- नवगछिया अनुमंडल के लगभग सभी प्रखंडों में ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण और प्रबंधन के तहत लगभग 50 से अधिक सड़क बनाने की तैयारी की गई है। सरकार के करोड़ों रुपये की लागत से ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा सड़क बनाने की योजना है। विभाग के द्वारा निकाली गई निविदा के आधार पर इन सड़कों पर संवेदक भी तय कर लिए गए हैं। जानकारी के अनुसार नारायणपुर प्रखंड में 13 सड़कों का निर्माण योजना के तहत किया जाना है, जो लगभग पांच करोड़ की लागत से होगा। वहीं इस्माईलपुर प्रखंड में सात सड़कों का निर्माण किया जाना है, जिसमें पांच करोड़ लागत की योजना है। वहीं नवगछिया प्रखंड में 20 करोड़ की लागत से 20 सड़कों का निर्माण किया जाएगा। खरीक प्रखंड में 10 करोड़ की लागत से 24 सड़कों का निर्माण किया जाएगा। कार्यपालक अभियंता शिवेंद्र क...