भागलपुर, जून 25 -- नवगछिया।निज संवाददाता। पटना से भागलपुर जाने के क्रम में तेतरी जीरो माइल चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री व भागलपुर जिले की प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सिंह का अंग वस्त्र व पुष्पगुच्छ से किया स्वागत। इस दौरान प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सिंह ने कहा कि बाढ़ को लेकर पूर्व से ही जिले में संभावित तैयारी की समीक्षा की जाएगी। नवगछिया अनुमंडल के सभी बांधों को सुरक्षित रखने का दिशा निर्देश संबधित विभाग को दिया गया है। बाढ़ प्राभावित क्षेत्र के पीड़ितों की समस्या से अवगत हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...