भागलपुर, सितम्बर 25 -- नवगछिया, निज संवाददाता। नवगछिया बाजार में बुधवार रात 11 बजे सूत-बटन कारोबारी युवक को बदमाशों ने गोली मार दी। घटना उस समय हुई जब मुमताज मुहल्ला निवासी मो. शाहरुख पिता मो. जफ्फार अंसारी बाजार से घर जा रहा था। गरीब दास ठाकुरबाड़ी के आगे मुमताज मोहल्ला मोड़ के घात लगाए बदमाशों ने उसे गोली मार दी। उसकी छाती और पेट के बीच तीन गोली लगी। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को इसकी जानकारी दी। घायल को अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया जहां से उसे मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर किया गया। सूचना पर नवगछिया थाना के दारोगा अजीत कुमार पहुंचे। देर रात एसडीपीओ ओमप्रकाश भी घटनास्थल पर पहुंचे। नवगछिया थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रविशंकर ने बताया कि युवक को गोली मारी गई है। उसको मायागंज अस्पताल भेजा गया है पुलिस छानबीन कर रही है...