भागलपुर, फरवरी 23 -- नवगछिया।निज संवाददाता बिहार पुलिस सप्ताह 2025 के अंतर्गत पुलिस जिला नवगछिया के तत्वाधान में नवगछिया आदर्श थाना के एसएचओ रवि शंकर सिंह के नेतृत्व में पोस्ट ऑफिस रोड से नशा मुक्ति जागरूकता रैली निकाली गई। थाना प्रभारी के अलावा बाल भारती प्रबंधन समिति के सचिव अभय प्रकाश मुनका, प्राचार्य कौशल किशोर जयसवाल, प्रशासक डीपी सिंह ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली में लगभग 200 छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया। स्टेशन चौक और महाराज जी चौक पर छात्र सोमू राज, सत्यम कुमार, छात्रा नंदनी कुमारी, छात्र गौरव कुमार, उत्कर्ष कुमार और अशफाक आलम ने एक नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशा से होने वाली बीमारियां एवं इसके बुरे परिणामों को को प्रस्तुत किया। लायंस क्लब के जिला कॉर्डिनेटर पवन कुमार सर्राफ, अजय कुमार रुंगटा, प्रवीण...