भागलपुर, जुलाई 24 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। नवगछिया पुलिस जिले में स्थित पुलिसलाइन के लाइन बाबू को कार्य में लापरवाही के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है। नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार ने बुधवार को लाइन बाबू कामेंद्र प्रताप सिंह को सस्पेंड किया। उनपर ड्यूटी में लापरवाही और मनमानी का आरोप था। वरीय अधिकारी के निर्देश का पालन नहीं करने का भी आरोप था। जांच में आरोप को सही पाया गया जिसके बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है। नवगछिया में लगातार दूसरे दिन पदाधिकारी सस्पेंड हुए हैं। मंगलवार को रंगरा थानेदार आशुतोष कुमार को एसपी ने सस्पेंड कर दिया था। लाइन बाबू की होती है बड़ी जिम्मेदारी, भागलपुर से ट्रांसफर होकर गए थे नवगछिया पुलिसलाइन में लाइन बाबू की बड़ी जिम्मेदारी होती है। पुलिसलाइन में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाना उन्हीं की जिम्मेदारी होती है। इ...