समस्तीपुर, नवम्बर 5 -- सिंघिया। नगर पंचायत के नवकी पोखर में मंगलवार की देर रात एक युवक की डूबने से मौत हो गई। उसकी पहचान नवकी पोखर भिंडा निवासी सीवन कमती के दामाद कोलकाता निवासी बिक्की बिम्बनसी (35) के रूप में की गई है। घटना के संबंध में बताया गया है कि बिक्की यही रहकर मजदूरी करता था तथा घर जमाई के रूप में यहां रहता था। रात खाना खाने के समय किसी बात से आहत होकर वो छत से छलांग लगा दिया तथा एस्बेस्टस पर जा कर गिर गया। जिसमें उसका पैर बुरी तरह घायल हो गया। गिरने की आवाज सुन आसपास के लोग जग गए तथा चोर के आने की आशंका पर चोर चोर चिल्लाने लगे। यह सुन बिक्की दौड़ता हुआ पोखर में कूद गया। जिसे परिवार के लोगों ने कुछ देर बाद पोखर से निकाल कर इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित करते हुए इसकी सूचना थाने को दे दी। सूचना म...