मुजफ्फरपुर, मई 17 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू के अनुदानित कॉलेजों को नवंबर महीने से अनुदान की राशि नहीं भेजी जा रही है। बिहार राज्य संबद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय सचिव डॉ. सुनील कुमार ने शनिवार को कहा कि बीआरएबीयू में 17 अनुदानित कॉलेज हैं, जिनमें सिर्फ एक डिग्री कॉलेज को छोड़कर किसी कॉलेज को अनुदान की राशि नहीं मिली है। जबकि, सरकार ने अनुदान की राशि विवि को भेज दी है। उन्होंने कहा कि अनुदान के लिए शिक्षकों ने शनिवार को रजिस्ट्रार से भी मुलाकात की। अनुदान नहीं मिलने से शिक्षक परेशान हैं। महिला कॉलेज बगहा के गणित के शिक्षक श्याम सुंदर दुबे अस्पताल में भर्ती हैं। उनके पास इलाज के लिए पैसे नहीं हैं। चंदा इकट्ठा कर उन्हें आर्थिक मदद की जा रही है। उन्होंने कहा कि अनुदान में ही वेतन मद ...