मोतिहारी, दिसम्बर 5 -- मोतिहारी। नियमों की अनदेखी करनेवालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। नवंबर माह में 7545 वाहनों का 1.07 करोड़ रुपए का चालान काटा गया है। बुधवार को एसपी स्वर्ण प्रभात ने दी। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन हेलमेट के तहत 53.50 लाख रुपए, विदाउट सीट बेल्ट के तहत 1.06 लाख रुपए, विदाउट इंशूरेंसवालों से 19.46 लाख रुपए, नो पार्किंग वालों से 2.04 लाख रुपए, ट्रिपल राइडिंग वालों से 5.98 लाख रुपए, लाइसेंस वालों से 4.75 लाख रुपए का चालान काटा गया है। इधर, बुधवार को 816 वाहनों से यातायात नियमों की अनदेखी करनेवालों से 5.21 लाख रुपए का चालान काटा गया है। इसमें ऑपरेशन हेलमेट के तहत 2.34 लाख रुपए का फाइन काटा गया है। जबकि नो पार्किंग वालों से 13 हजार रुपए, ट्रिपल राइडिंग वालों से 20 हजार रुपए, विदाउट डीएल वालों से 35 हजार रुपए, विदाउट इंशूर...