प्रयागराज, नवम्बर 11 -- प्रयागराज। पानी-सीवर बिल के बकायेदार नवंबर में भी ब्याज माफी का लाभ ले सकेंगे। शहरवासियों की मांग पर महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने जलकल के महाप्रबंधक के साथ बैठर कर ब्याज माफी का आदेश दिया। इसके बाद महाप्रबंधक ने 30 नवंबर तक ब्याज माफी की सूचना जारी की। बताया जा रहा है कि शहर में सैकड़़ों भवनस्वामियों का बिल संशोधित नहीं हुआ। पोर्टल में गड़बड़ी के चलते कई भवनस्वामियों को पिछले वित्तीय वर्ष का बिल भी जारी हो गया है। जबकि भवनस्वामियों ने बिल जमा किया। बिल में बकाए पर ब्याज भी जुड़ गया है। दोनों समस्या को देखते हुए महापौर ने बयाज माफी का आदेश दियाष

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...