समस्तीपुर, दिसम्बर 1 -- कल्याणपुर। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न पंचायत के जन वितरण प्रणाली के यहां राशन से वंचित करीब डेढ़ हजार राशन कार्डधारी लाभुक नवंबर महीना के राशन से वंचित हो गए। जानकारी के मुताबिक क्षेत्र अंतर्गत वासुदेवपुर, गोपालपुर, खजूरी, पुरुषोत्तमपुर, तीरा एवं सोमनाहा आदि अन्य पंचायत के जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं के यहां करीब डेढ़ हजार राशन कार्डधारी का अनाज बकाया है जबकि पॉस मशीन संबंधित जन वितरण प्रणाली का राशन शून्य बता रहा है। वहीं नवंबर महीना का राशन का वितरण 2 दिसंबर तक करना था परंतु जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं के यहां राशन उपलब्ध नहीं रहने के कारण उपभोक्ता राशन के लिए दर दर भटकने को मजबूर हैं। इस बाबत प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी प्रभात कुमार ने बताया कि एसएफसी गोदाम कल्याणपुर में राशन समाप्त हो गया है वैसे राशन से व...