मोतिहारी, जून 28 -- रक्सौल। रक्सौल में सड़क निर्माण के क्रम में पाइप कटने और नल जल योजना के तहत पाइप बिछाने में हुई लापरवाही के कारण वाटर लीकेज की समस्या से नगर वासी त्रस्त हैं। सबसे ज्यादा समस्या मौजे इलाके में हैं,जहां कई जगह नल जल योजना के पाइप कटने और क्षति ग्रस्त होने से सड़क पर जल जमाव की समस्या बनी हुई है।शहर के कौड़ीहार चौक पर भी काफी दिनों से रिसाव की समस्या से स्थानीय लोग हलकान हैं। सैनिक सड़क और ब्लॉक रोड निर्माण के क्रम में यह तकनीकी समस्या उत्पन्न होने की सूचना है। वहीं,वार्ड13 में मौजे चौक से सातों माई मंदिर और रेलवे पोखरा रोड में जगह जगह नल जल योजना के पाइप कटने और तकनीकी त्रुटि से मोहल्लेवासी परेशान हैं। वार्ड15के कॉपरेटिव बैंक में गली भी नल जल के पाइप से रिसाव से जल जमाव की समस्या से लोग परेशान हैं। इसी तरह वार्ड14में पास...