मोतिहारी, सितम्बर 12 -- मोतिहारी। ग्रामीण क्षेत्र में संचालित हर घर नल जल योजना के तहत पेयजल की जांच होगी। इसको लेकर कनीय अभियंता से प्रत्येक पंचायत से एक एक पंप ऑपरेटर की सूची मांगी गई है। पीएचईडी मोतिहारी अंतर्गत 213 पंचायतों में नल जल योजना संचालित है। सूची उपलब्ध होते ही पंप ऑपरेटरों को पेयजल की जांच के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी। ट्रेनिंग पूरा होने पर पेयजल की जांच के लिए फील्ड टेस्ट किट व एचटू एस वायल दिए जाएंगे। इससे पंप ऑपरेटर नल जल योजना के तहत आपूर्ति होने वाले पेयजल की जांच कर इसकी रिपोर्ट देंगे। उल्लेखनीय है कि विगत दिनों हर घर नल जल योजना के तहत पेयजल की जांच को लेकर विभागीय अधिकारियों को आगा खान फाउंडेशन के तत्वावधान में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसमें मोतिहारी, ढाका व बेतिया डिविजन के अधिकारी शामिल हुए थे। सहायक अभ...