बदायूं, मई 18 -- पुलिस ने मारपीट के एक मामले में 20 दिन बाद रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित ने आरोपियों की पिटाई से छोटे भाई का हाथ टूटने का आरोप लगाया है। इलाके के गांव सकतपुर निवासी वीकेश का आरोप है कि गांव के पड़ोसी धूम सिंह, सतेन्द्र ने नल से पानी लेने गए उसके छोटे भाई नन्हें की 24 अप्रैल को पिटाई कर दी थी। जिससे उसके एक हाथ में फ्रैक्चर हो गया। जिसका उपचार चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...