जहानाबाद, मई 20 -- करपी । निज संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित वार्ड नंबर 7 में नल से जल की आपूर्ति लगभग 6 महीना से ठप है। पेयजल की आपूर्ति नहीं होने से ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय ग्रामवासी असलम मंसूरी ने बताया कि इस वार्ड में अल्पसंख्यक एवं अनुसूचित जाति के लोग निवास करते हैं। नल से जल की आपूर्ति पूरी तरह ठप है। जलापूर्ति नहीं होने से ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इन्होंने बताया कि इस संबंध में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी को भी समस्या समाधान के लिए आवेदन दिया गया था। लेकिन आज तक किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। इन्होंने जिलाधिकारी से मांग किया है कि नल से जल आपूर्ति शुरू करने के लिए अति शीघ्र अधिकारियों को निर्देश दिया जाए, जिससे कि भीषण ...