उरई, जनवरी 4 -- उरई। रामपुरा नगर में सरकारी नालों से घरों में गंदे पानी की सप्लाई हो रही हैं। इससे नगरवासियों को पीने के पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा हैं। नगर में पानी की पाइप लाइनों के लीक होने से पाइप लाइनों से दूषित पानी घरों में पहुंच रहा हैं। इससे नगरवासियों की पानी की जरूरत पूरी नहीं हो पा रही हैं। जब लोगो ने अपने घरों के नालों से गंदा व दुर्गंध वाला पानी आता देखा तो परेशान हो गए। नगर निवासी बबलू, सुमित, विजय, राजकुमार ने कहा कि अगर कोई इस पानी को पी ले तो निश्चित ही अस्पताल पहुंच जाएगा। नलों से मटमैला व दुर्गंध भरा पानी निकल रहा हैं। जलकर विभाग ने नगर में नालियों के समीप लीकेज सही कराने में कोताहली बरत रहा हैं। जिसके कारण नालियों का गंदा पानी लोगो के घरों में आ रहा है। जिसके चलते नगरवासी शुद्ध पीने योग्य पानी के लिए परेशान हो रहे...