बदायूं, जून 19 -- सालारपुर। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के गांव घेर में बुधवार को नल पर नहाते समय करंट लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। अहमदपुर असौली, थाना बिल्सी निवासी 20 वर्षीय दूरबीन पुत्र रामवीर सिंह अपनी ननिहाल में रहकर ट्रैक्टर चलाने का काम करता है। वह महावीर सिंह यादव के यहां रहता है। बुधवार दोपहर वह नहाने के लिए जैसे ही नल पर गया, उसमें करंट दौड़ गया। युवक को जोरदार झटका लगा और वह बेहोश होकर वहीं गिर पड़ा। मौके पर परिजन और ग्रामीण एकत्र हो गए। आनन-फानन में घायल को एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...