बेगुसराय, अप्रैल 18 -- बेगूसराय, संवाददाता। नगर निगम क्षेत्र के सिंघौल वार्ड नंबर एक स्थित मे ग्रामीणों को नल का जल नहीं मिल रहा है। इस कारण यहां के ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल है। बताते चलें कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना विभाग की लापरवाही के चलते आज तक चालू नहीं हुआ। लाखों रुपये खर्च के बावजूद ग्रामीणों को एक बूंद जल नसीब नहीं हुआ है। यहां के वार्ड पार्षद राकेश कुमार इस संबंध में बताते हैं की सिंघौल वार्ड नंबर एक मे ढाई साल पहले नल जल का पाइप लगाया गया लेकिन ढाई साल होने के बावजूद भी कागज पर शायद सभी को जल मिलता होगा पर जमीन पर फिलहाल एक बूंद भी जल हमारे वार्ड के लोगों को नहीं मिला है। इस संबंध में निगम की बैठक में कई बार इस मुद्दा को उठाया गया लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण आज तक मोहल्ले वासी को नल का जल नसीब नहीं हुआ है।और केवल जल्...