भागलपुर, फरवरी 24 -- प्रखंड के कसवा खेरही पंचायत की गोरगामा गांव के वार्ड नंबर आठ में पिछले एक सप्ताह से पानी सप्लाई बंद है। इसे लेकर ग्रामीणों ने बीडीओ को आवेदन देकर शिकायत की है। बीडीओ राजीव रंजन ने कहा कि इस संबंध में कार्यपालक अभियंता को कहा गया है। उधर, हरपुर गांव में पानी टंकी से सप्लाई न देकर मोटर से सीधे पानी सप्लाई की जाती है। ग्रामीणों का कहना है कि इसमें भी चाबी खराब हो जाने से परेशानी होती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...