बेगुसराय, अप्रैल 15 -- बछवाड़ा, निज संवाददाता। नल जल योजना से विभिन्न पंचायतों के कई वार्डों में पेय जलापूर्ति पूरी तरह ठप पड़ी हुई है। रानी-एक पंचायत के वार्ड संख्या-15 में पिछले करीब 6 माह से पेय जलापूर्ति ठप है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि इस वार्ड में पेय जलापूर्ति के लिए बिछाए गए भूमिगत पाइप सड़क निर्माण के दौरान पूरी तरह कट कर नष्ट हो चुके हैं। विभागीय अधिकारियों से कई बार शिकायत की गई किंतु अब तक स्थल पर कोई देखने भी नहीं पहुंचे हैं। गोविंदपुर- तीन पंचायत के वार्ड 6 व 7 में नल प्वाइंट तो लगाए गए हैं किंतु पेय जलापूर्ति नहीं की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...