औरंगाबाद, मई 19 -- ओबरा प्रखंड के डिहरी पंचायत के वार्ड नंबर-12 में नल-जल योजना के तहत पेयजल आपूर्ति पूरी तरह ठप होने से ग्रामीणों में गहरा आक्रोश व्याप्त है। भीषण गर्मी के बीच पानी की किल्लत से परेशान ग्रामीणों ने सोमवार सुबह विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि नल-जल योजना लंबे समय से बंद पड़ी है, जिसके कारण नलों से पानी की एक बूंद भी नहीं मिल रही। इस वजह से गर्मी के मौसम में पेयजल संकट गंभीर हो गया है। कई घरों के कुएं और हैंडपंप सूख चुके हैं, जिससे पीने के पानी के लिए लोग तरस रहे हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सरकार द्वारा शुरू की गई नल-जल योजना धरातल पर पूरी तरह विफल हो चुकी है। पाइपलाइन और मुख्य लाइन टूट-फूट की स्थिति में हैं जिसके कारण जलापूर्ति संभव नहीं हो पा रही। प्रदर्शन में शामिल संतोष कुमार, अक्षय कुमार, सुरेंद्र साह, न...