गिरडीह, जून 6 -- गावां, प्रतिनिधि। गावां प्रखंड स्थित निमाडीह पंचायत की मुखिया आरती देवी ने डीसी रामनिवास यादव को आवेदन देकर नल-जल योजना में भारी गड़बड़ी बरते जाने का आरोप लगाकर डीसी को आवेदन दिया है। उन्होंने कहा कि निमाडीह गांव में नल-जल योजना में भारी गड़बड़ी बरती गई है। निमाडीह दलित टोला में पीसीसी पथ को तोड़कर पाइप लाइन बिछा दिया गया लेकिन उसकी मरम्मत नहीं की गई। पाइप लाइन लीकेज होने के कारण पूरा पथ गड्ढे में तब्दील हो गया है। वर्षा होने पर लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। पाइप लाइन भी जगह जगह लीकेज है। जिससे पानी सड़क पर बहता रहता है। यहां 120 परिवार के लोग निवास करते हैं जबकि यहां आबादी 800 से 900 है। वहां पानी नहीं पहुंच पा रहा है। लोग नदी से गड्ढ़ा खोदकर पानी पीने को विवश है। इसकी सूचना बीडीओ व जेई को भी दी गई है। लेकिन कोई...