जहानाबाद, मार्च 1 -- करपी, निज संवाददाता। करपी पंचायत के वार्ड नंबर 7 एवं 8 में नल से जल नहीं आने के कारण स्थानीय ग्रामीणों की परेशानी बढ़ी हुई है। ग्रामीण असलम मंसूरी समेत कई ग्रामीणों ने बताया कि दोनों ही वार्डों में 6 माह से अधिक समय से पानी नहीं आ रहा है। पानी नहीं आने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। विशेष परेशानी महिलाओं को उठानी पड़ रही है। ग्रामीणों ने बताया कि इस मामले को लेकर लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के अधिकारियों से शिकायत की गई। लेकिन शिकायत अनसुनी कर दी जा रही है। करपी पंचायत में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के द्वारा ही नल में जल की आपूर्ति सुनिश्चित करवाई जाती है। लेकिन विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी कान में तेल डालकर सो रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि यदि इस समस्या का समाधान नहीं निकाला गया तो विभिन्न प्रकार के बर्तन ल...