हजारीबाग, जुलाई 4 -- बरकट्ठा प्रतिनिधि। सरकार के महत्वाकांक्षी नलजल योजना के तहत खोलो नल मिलेगा जल अधर में लटका हुआ है। नलजल योजना का पानी घरों तक नहीं पहुंचा है। हालांकि जगह जगह सोलर टावर टंकी लगा। घरों तक नल का पाइप भी पहुंचाया गया। लेकिन एक वर्ष से अधिक समय बीतने के बाद भी अबतक लोगों को नल से जल नहीं मिल पाया है। गौरतलब हो कि नलजल योजना वित्तीय वर्ष 2023-24 में पूरा करने लक्ष्य था। इसका बोर्ड भी टावर टंकी में लगाया गया है। नल से जल नहीं मिलने के कारण लोगों को शुद्ध जल नहीं मिल पा रहा है। प्रखंड के सभी पंचायतों में नलजल बंद पड़ा है। प्रत्येक पंचायत में एक दो ही नलजल योजना चालू है। जबकि अधिकांश नलजल का पानी सप्लाई बंद है। नल से जल नहीं मिलने के कारण ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को बरसात के मौसम में दूषित जल पीना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने पेय...