गिरडीह, जून 30 -- गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय थाना क्षेत्र के घाटकुल पंचायत के बक्सीगरजा गांव में एक गोदाम में रखे नल-जल योजना की सामग्री की चोरी चोरों के द्वारा 27 जून की रात में कर ली गई है। उक्त घटना को लेकर कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर विकास कुमार सिंह ने गांडेय थाना में आवेदन देकर पुलिस से चोरों की गिरफ्तारी और सामान बरामदगी की गुहार लगाई है। चोरों के द्वारा गोदाम में रखे 12 एमएम का 2 क्विंटल, 10 एमएम का 3 क्विंटल छड़, 10 फीट 2 इंच का 20, 10 फीट सवा इंच का 20 पीवीसी पाईप, 10 फीट सवा इंच का 25 पीस यूपीवीसी पाइप और पाइपलाइन फीटिंग आधी बोरी की चोरी कर ली गई है। बता दें कि घाटकुल पंचायत में बुद्धा कंस्ट्रक्शन नामक कंपनी घाटकुल पंचायत में नल-जल योजना के तहत कार्य कर रही है। आवेदन के माध्यम से कंपनी के मैनेजर ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत घाटकु...