पूर्णिया, फरवरी 20 -- भवानीपुर, एक संवाददाता।भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बसंतपुर चिंतामणि उस्कावरी पंचायत के सभी वार्ड सदस्यों सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने सामूहिक हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर जिलाधिकारी एवं विधायक शंकर सिंह से शिकायत की है। ग्रामीणों का कहना है कि नल जल योजना में लगाये गए सामान काफी निम्न स्तर के हैं , जिस वजह से अधिकांश नल खराब हो गया है। संवेदक के द्वारा गांव में पानी सप्लाई के लिए बिछाया गया पाइप बिल्कुल सतह पर है। ग्रामीणों ने बताया कि बसंतपुर चिंतामणि उस्कावरी पंचायत में नल जल योजना का काम अधूरा रखकर राशि का भुगतान ले लिया गया है। यदि नल जल योजना के अधूरे काम को सही नहीं किया गया तो हमलोग इसके बिरुद्ध आंदोलन को बाध्य हो जाएंगे । इस संबंध में विधायक ने ग्रामीणों को आश्वस्त कराते हुए कहा कि बहुत जल्द इस मामले का उचित नि...