भभुआ, नवम्बर 18 -- (पेज चार) भगवानपुर। प्रखंड की जैतपुर कला पंचायत के धरचोली गांव में सामुदायिक भवन के पास नल-जल योजना की टंकी से एक माह से ग्रामीणों को पानी नहीं मिल रहा है। इससे उन्हें परेशानी हो रही है। खाना पकाने, स्नान करने, कपड़ा धोने में दिक्कत हो रही है। ग्रामीण उदय प्रताप सिंह ने कहा कि मोटर की मरम्मत नहीं कराए जाने से टंकी से पानी नहीं मिल रहा है। ग्रामीणों ने इसकी मरम्मत कराने की मांग पंचायती राज विभाग से की है। ब्रेकर से बाइक चालकों को हो रही परेशानी अधौरा। भभुआ-अधौरा मुख्य सड़क में जगह-जगह ब्रेकर होने की वजह से बाइक चालकों को परेशानी हो रही है। जब ब्रेकर पर बाइक उछलती है, तब दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। इससे कमर में दर्द भी होता है। मरीज को बाइक से भभुआ ले जाने या उन्हें वापस लाने में परेशानी होती है। गर्भवती महिलाओं को ...