अररिया, अप्रैल 28 -- अररिया, संवाददाता जिले के सभी नौ प्रखंडों में कुल 18 रथ के माध्यम से महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन जारी है। जिला जीविका की मानें तो दिन प्रतिदिन महिलाओं का उत्साह बढ़ता जा रहा है। कार्यक्रम में उनकी उपस्थिति भी बढ़ रही है। एक सकारात्मक प्रभाव ग्रामीण क्षेत्र में देखने को मिल रहा है। दी गई जानकारी के मुताबिक जिले के कुल 2174 जीविका ग्राम संगठनों के साथ महिला संवाद आयोजित करने का लक्ष्य है। पिछले 10 दिनों से चल रहे कार्यक्रम में अबतक 342 ग्राम संगठनों में महिला संवाद आयोजित हो चुका है। इस दौरान महिलाओं को विशेष रूप से राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी और योजना से लाभ लेने की प्रक्रिया की जानकारी साझा की जाती है। वहीं गांव की बेहतरी और समाज के विकास के लिए उपस्थित महिलाएं बिना झिझक अपने सुझाव दे रह...