सहरसा, सितम्बर 10 -- असरगंज। बीडीओ तान्या ने सजुआ पंचायत अंतर्गत छोटी कोरियन गांव के वार्ड संख्या 9 में नलजल योजना का जायजा लिया। मौके पर पीएचईडी के कनीय अभियंता संदीप कुमार मौजूद थे। वार्ड सदस्य दीपमाला देवी एवं अजय कुमार ने बताया कि बोरिंग फेल होने के कारण एक साल से वार्ड में पानी सप्लाई बंद है। पानी बंद रहने से ग्रामीण दूसरे वार्ड से पानी ला रहे हैं। बीडीओ ने कहा कि विभाग से नए बोरिंग की स्वीकृति मिल चुकी है। वार्ड में स्थल चयन के बाद नए बोरिंग का कार्य शुरू हो जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...