औरंगाबाद, मई 28 -- रफीगंज प्रखंड के ढोसिला पंचायत के वार्ड नंबर 9 के ठकुरार गांव में नल-जल योजना चार साल बाद भी अधूरी है। ग्रामीण सुरेंद्र सिंह, विजय शर्मा, बिनय शर्मा, मिथलेश शर्मा, कुलदीप सिंह, रंजीत शर्मा और अरुण शर्मा ने बताया कि बोरिंग और पाइपलाइन तो बिछाई गई, लेकिन पानी की टंकी न लगने से नल से पानी नहीं मिल रहा। गांव में जलस्तर नीचे जाने से चापाकल भी बेकार हो गए हैं। ग्रामीणों ने प्रखंड कार्यालय में शिकायत दर्ज की लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ। बोरिंग अब केवल दिखावे की वस्तु बनकर रह गई है। बीडीओ उपेंद्र दास ने बताया कि यह पुरानी योजना से संबंधित है और विभाग को सूचित कर दिया गया है। ग्रामीण इस योजना को चालू करने को लेकर आशान्वित है ताकि उन्हें पेयजल की आपूर्ति हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...