गिरडीह, मई 22 -- गांडेय। गांडेय प्रखंड परिसर के सभाकक्ष में बुधवार को बीडीओ ने प्रखंड स्तर के सभी मुखिया के साथ बैठक करके प्रखंड के सभी पंचायतों में संचालित नल-जल योजना, आवास योजना की समीक्षा की। बैठक में पीएचइ्रडी विभाग के एसडीओ मनीष कुमार भी उपस्थित थे। समीक्षा के क्रम में सभी पंचायतों में नल-जल योजना की स्थिति निराशाजनक ही मिली। बीडीओ ने कहा कि जिस पंचायत में योजना पूर्ण हो चुकी है। ग्रामीणों की सहमति लेकर नल - जल का संचालन ग्राम समिति को सौंपे। वहीं पंचायत के कुछ जगह जहां नल - जल योजना की टंकी खराब पड़ी हुई है या फिर कुछ ग्रामीणों के घर में पानी का कनेक्शन छूटा हुआ है वैसे घरों और गांवों का सर्वे करके पंचायत सेवक और मुखिया रिपोर्ट तैयार करें। पीएचइडी विभाग के एसडीओ ने कहा कि जिस पंचायत में नल-जल योजना का संचालन सुचारू रुप से नहीं हो प...