बिहारशरीफ, दिसम्बर 30 -- बिहारशरीफ, निज संवाददाता। जून से दिसम्बर 2025 तक नल जल संबंधी 967 मामले आए। इन मामलों को लगातार अनुश्रवण कर इसका समाधान किया गया। इसमें अब एक भी मामले लंबित नहीं हैं। कलेक्ट्रेट में जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने परिवाद पत्रों व उसके निदान प्रक्रिया की समीक्षा की। लोक शिकायत के अन्तर्गत अनुमंडल एवं जिला स्तर पर 518 आवेदन आय। इनमें से 443 मामलों का निदान किया गया। द्वितीय अपीलीय प्राधिकार के तहत 223 आवेदन में से 182 का निपटारा हुआ। प्रथम अपीलीय प्राधिकार में आए 546 में से 426 आवेदनों की प्रक्रिया पूरी हुई। न्यायालय संबंधी 350 मामलों में से 263 का निपटारा हो चुका है। 87 का समाधान किया जा रहा है। दाखिलखरीज के आए 23436 आवेदन: जमीन के दाखिल खारिज के लिए जून से दिसम्बर तक 23 हजार 436 आवेदन आय। इनमें से 20 हजार 246 आवेदन ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.