समस्तीपुर, जुलाई 12 -- कल्याणपुर। एक तरफ जहां इस गर्मी के समय में लोग पीने के पानी के लिए दर दर भटक रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर क्षेत्र के मूसेपुर गांव स्थित भारत माता दुर्गा हनुमान मंदिर के परिसर में लगे नल जल के पानी का लोग व्यापक पैमाने पर दुरुपयोग कर रहे हैं। यहां तक की लोग पानी भरने के बाद भी टोटी को बंद नहीं करते हैं जिसके कारण दिन भर पानी बहता रहता है। वहीं कुछ लोग ऐसे हैं जो नल जल के पानी से अपने खेतों में लगी फसल की सिंचाई भी करते हैं जिसके कारण नल जल का पानी पीने के लिए गांव के लोगों को भटकना पड़ रहा है। वहीं ग्रामीण कुशेश्वर महतो, रामेश्वर महतो, सुरेंद्र महतो, बिहारी महतो एवं रघुनाथ राय आदि कई लोगों ने बताया कि हम लोगों को पीने के पानी के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उक्त लोगों ने नगर निगम प्रशासन से अविलंब ही इस समस्या ...