बिहारशरीफ, फरवरी 14 -- नल-जल के पाइप को किया क्षतिग्रस्त चेवाड़ा, निज संवाददाता । नगर पंचायत के सदर बाजार में गुरुवार की रात आधे दर्जन घरों के पास नल-जल के पाइप व नलों को क्षतिग्रस्त कर दिया। सुबह में जानकारी मिलने पर लोगों द्वारा थाने में शिकायत की गयी। प्रशासन की पहल पर क्षतिग्रस्त नलों को ठीक करवाया गया। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर जांच की गयी। पूछताछ में मोहल्ले के कुछ बच्चों ने स्वीकार किया कि पटाखा फोड़ने के दौरान नल टूट गये थे। नलों की मरम्मत करा दी गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...