लखीसराय, मार्च 19 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिले में नल-जल योजना को तेजी से पूरा करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। मंगलवार को वेब टेलीकास्ट के माध्यम से मुख्यमंत्री ने पूरे बिहार में 152 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 524 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। जिसमें 60 से अधिक योजना लखीसराय में शामिल है। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र और पीएचईडी विभाग के अभियंता पवन कुमार मौजूद रहे। मुख्यमंत्री द्वारा जिन योजनाओं का शिलान्यास किया गया, उनमें उन टोलों और वार्डों को भी शामिल किया गया है, जो अब तक इस योजना से वंचित थे। अभियंता पवन कुमार ने बताया कि जिले में शेष बचे टोलों को भी अब पाइपलाइन से जोड़ा जाएगा, जिससे हर घर को स्वच्छ पेयजल की सुविधा मिल सके। सरकार ने नल-जल योजना को प्राथमिकता देते हुए इसे जून तक पूरा करने का लक्ष्य तय किया है।...