समस्तीपुर, अगस्त 7 -- शिवाजीनगर। शिवाजीनगर प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन सभागार में बुधवार को पंचायत समिति की सामान्य बैठक हुई। अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख डॉ. गोविंद कुमार ने की। सदस्यों ने नल जल, बिजली, स्वास्थ्य और पशुपालन विभाग का मुद्दा उठाया। दसौत पंचायत के समिति सदस्य मोहन झा ने वार्ड 7 में महिनों से सड़क पर जल जमाव को लेकर अपनी बात रखी। सदस्य मदनेश्वर झा ने छतौनी गांव में नए ट्रांसफार्मर लगाए जाने व दसौत पंचायत की मुखिया नटवर राय ने पंचायत भवन पर कर्मी नहीं बैठने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि जो कर्मी बैठते हैं वह मनमानी करते हैं। प्रखंड प्रमुख डॉक्टर गोविंद कुमार ने बिजली जेई से लो वोल्टेज समस्या दुर करने को कहा। वहीं प्रखंड क्षेत्र में जर्जर तार को बदले जाने की भी मांग की। करियन पंचायत के मुखिया संजीव कुमार पासवान ने करियन में ...