बस्ती, दिसम्बर 1 -- बस्ती। वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के ग्राम गनेशपुर चौरवा में नल का पानी रास्ते पर जाने को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है। नीलम पत्नी मेवालाल का आरोप है कि उनके गांव में प्रद्यु्म्न और प्रदीप के साथ नल का पानी रास्ते में पहुंचने को लेकर पिछले एक सप्ताह से कहासुनी चल रही थी। आरोप है कि 23 नवम्बर की रात लगभग नौ बजे आरोपियों ने नीलम के घर पहुंचकर उन्हें अपशब्द कहने लगे। विरोध किया और उन्हें जाने को कहा, तो आरोपियों ने उन्हें पकड़कर मारपीट की और घर में तोड़फोड़ की, धमकी भी दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...