मुजफ्फरपुर, जनवरी 5 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। नगर निगम की लापरवाही से जलापूर्ति पाइप के माध्यम से घरों तक नाले का दूषित पानी भी पहुंच रहा है। इससे शहर के विभिन्न वार्डों के कई मोहल्लों में बड़ी संख्या में लोग जल जनित रोगों के शिकार होकर अपना इलाज करा रहे हैं। इसकी शिकायत के बावजूद नगर निगम प्रशासन चुप्पी साधे हुए है। सबसे खराब स्थिति वार्ड 19, 40, 41, 42, 47 में है। जलापूर्ति पाइपों से गंदा पानी घरों तक पहुंचने की समस्या हर उस वार्ड और मोहल्ले में है जहां वर्षों पूर्व बिछी लोहे की पाइपलाइन जंग लगकर खराब हो चुकी है। कई जगहों पर नालों के बीचोबीच से गुजरी क्षतिग्रस्त पाइपलाइन के कारण भी गंदा वाला पानी घरों के नलों से होते हुए लोगों के शरीर में पहुंच रहा है। रविवार को आधा दर्जन वार्डों में लोगों से बात में यह समस्या सामने आई। लोगों ने अप...