उरई, दिसम्बर 17 -- कोंच। नगर के जवाहर नगर नई बस्ती इलाके में जल संस्थान की लापरवाही से नलों में पिछले 20 दिनों से पानी नहीं आ रहा है, जिससे इलाके में जल संकट गहरा गया है। पानी की किल्लत से परेशान मोहल्लेवासियों ने बुधवार को जल संस्थान कार्यालय पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई और जल्द समाधान की मांग की। स्थानीय निवासी विनोद कुमार गुप्ता, राममोहन, हरिकृष्ण और राजेन्द्र सहित अन्य लोगों ने बताया कि बीते 20 दिनों से उनके घरों में नलों से एक बूंद पानी भी नहीं आ रहा है। पानी न आने के कारण लोगों को दूर-दराज से पानी लाने को मजबूर होना पड़ रहा है। जल संस्थान के जेई आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि नई पाइप लाइन डाली गई है, लेकिन कुछ तकनीकी कमियों के कारण अभी घरों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। जल्द ही समस्या दूर की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...