बिजनौर, जुलाई 26 -- बिजनौर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नलसा) द्वारा देश के वीर सैनिकों और उनके परिजनों के प्रति सम्मान और सहायता के उद्देश्य से एक अभिनव योजना 'नलसा वीर परिवार सहायता योजनाए 2025 का शुभारंभ किया गया। यह ऐतिहासिक पहल केंद्र शासित प्रदेश जम्मू एवं कश्मीर में आयोजित दो दिवसीय क्षेत्रीय सम्मेलन के दौरान कार्यकारी अध्यक्ष नलसा द्वारा 26 जुलाई 2025 को वर्चुअल माध्यम से की गई। कार्यक्रम के अंतर्गत अध्यक्ष द्वारा देशभर के समस्त राज्य एवं जिला सैनिक बोर्डों में विधिक सहायता क्लीनिक का वर्चुअल उद्घाटन भी किया गया। इस अवसर पर एक विशेष वेबकास्ट के माध्यम से कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया, जिसे न्यायिक अधिकारियों, पैनल अधिवक्ताओं, पीएलवीएस, विधि महाविद्यालयों एवं अन्य हितधारकों के बीच व्यापक रूप से साझा किया गया।

हिंदी हिन्दु...