मधेपुरा, मार्च 13 -- कुमारखंड, निज संवाददाता।प्रखंड क्षेत्र के सभी 21 पंचायत में चार साल पहले पीएचईडी द्वारा सरकार के अतिमहत्वाकांक्षी योजना सात निश्चय के तहत हर वार्ड में नल का जल को लेकर जल मीनार लगाए गए। हर वार्ड में पाइप बिछाए गए और टूटी नल लगा कर लोगों को स्वच्छ पेयजल आपूर्ति को लेकर लाखों रुपए खर्च किए गए। लेकिन प्रखंड क्षेत्र के अधिकांश पंचायत में यह योजना टांय-टांय फिस साबित हुई। इसका सही लाभ आमजन तक नहीं पहुंच सका और लोग अभी भी आयरन युक्त पानी पीने को ही मजबूर हैं। प्रखंड के परमानंदपुर पंचायत के वार्ड दो में करीब चार साल पहले पीएचईडी द्वारा लगाए गए नलजल योजना के तहत जल मीनार की स्थिति भी वही हो गई है और इस वार्ड में रहने वाले करीब दो हजार से अधिक की आबादी स्वच्छ पेयजल के लिए तरस रहे हैं। यहां पर एक तो जल मीनार खराब हो गया है और उ...