हजारीबाग, अप्रैल 29 -- बरकट्ठा, प्रतिनिधि। सरकार के महत्वाकांक्षी नलजल योजना दम तोड़ने लगी है। प्रखंड क्षेत्र के ग्राम शिलाड़ीह में शिव मंदिर के समीप स्थित नलजल योजना के तहत लगभग तीन वर्ष पूर्व जलमीनार लगाया गया था। जलमीनार से स्थानीय ग्रामीणों को पानी मिलता था। लेकिन पिछले दो वर्ष से जलमिनार का सोलर प्लेट और अन्य सामान गायब हो गया है। स्थानीय ग्रामीण रामप्रसाद ठाकुर ने बताया कि यह जलमीनार दो वर्ष से बंद है। ग्रामीणों को शुद्ध पानी के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि राजकुमार गिरी ने कहा यह जलमीनार बनाने के लिए हमने कई बार अधिकारियों से गुहार लगाया। लेकिन अबतक इसका मरम्मत नहीं किया गया। जलमीनार बन जाने से 80 घरों को पानी की समस्याओं से निजात मिलती। इस संबध में जेई जितेंद्र कुमार ने कहा कि तेज हवा म...